NH-24 पर बड़ा हादसा, बस व कैंटर में जबरदस्त भिड़ंत, मची चीख-पुकार,2 की मौत

हाईवे पर बस और कैंटर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाया। जानकारी के अनुसार रामपुर के बिलासपुर निवासी 66 वर्षीय अशोक कुमार रूस्तगी का हार्टअटैक के चलते सोमवार को निधन हो गया। मंगलवार को परिजन व स्थानीय नागरिक स्व. अशोक कुमार रस्तोगी के शव को अंतिम संस्कार के लिए ब्रजघाट ले जा रहे थे। बस को बिलासपुर के इंदिरानगर निवासी रामकेश चला रहा था तो वहीं रूद्रपुर निवासी सुभाष(25) क्लीनर के रूप में कार्यरत था। दोपहर के लगभग दो बजे बस गजरौला हाइवे पर हवेली होटल के सामने पहुुंची तो अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर चालक ने तेजी से यू टर्न ले लिया। इस बीच ही बस व कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी बस व कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस क्लीनर सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक रामकेश, सुभाष चंद्र रस्तोगी व पवन रस्तोगी पुत्रगण राममूर्ति शरण रस्तोगी घायल हो गए जबकि कैंटर चालक मुजीब रहमत निवासी दमोई संभल, अफसर पुत्र अख्तर निवासी मनौटा संभल, वसीम निवासी मटावली संभल व वकील पुत्र साहबुद्दीन निवासी अशरफपुर फेजगंज कोतवाली डिडौली घायल हो गए। हादसे के बाद यहां पर जाम के हालात बन गए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह व पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया जहां से वकील को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रैफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं सुभाष के शव को भी सीएचसी में रखवाया गया।