पिथौरागढ़। राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने सेमेस्टर प्रक्रिया के विरोध में रैली निकाली और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सेमेस्टर प्रक्रिया बंद करने की मांग की। छात्रों ने कहा विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले पर्वतीय प्रदेश में सेमेस्टर प्रक्रिया छात्रों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। शनिवार को महाविद्यालय के छात्रों ने सेमेस्टर प्रक्रिया के विरोध में एबीवीपी के संयोजक गणेश नेगी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। नेगी ने कहा पर्वतीय प्रदेश के छात्रों के लिए विषम भौगोलिक परिस्थितियां हमेशा ही उनकी राह का रोढ़ा बनी हैं। इस प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में छह माह माह बर्फबारी अपना कहर बरपाती है तो बारिश के दौरान आपदा का दौर चलता है। इस दौरान सभी रास्ते और सड़कें बंद हो जाती हैं। कहा इसी बीच महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं होती हैं, जिस कारण छात्रों का जान जोखिम में डालकर महाविद्यालय पहुंचना मजबूरी बन जाता है। पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को संचार सेवा की बदहाली से समय पर सेमेस्टर परीक्षा की जानकारी भी नहीं मिल पाती। कहा अधिकांश महाविद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं। जिससे उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता। छात्रों ने कहा पहले पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों में जरूरी सुविधांए उपलब्घ कराई जानी चाहिए। इस दौरान छात्रों ने तहसील कार्यालय के बाहर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए और एसडीएम को ज्ञापन देकर सेमेस्टर प्रक्रिया को बंद करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा सेमेस्टर प्रक्रिया को बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर किशन प्रकाश वर्मा, गणेश कुमार, राजू गोस्वामी, दीपक कुमार, चंचल, मनीषा मर्तोलिया, तारा, सीता रहे।
सेमेस्टर प्रक्रिया के विरोध में छात्रों ने निकाली रैली
• Madhu Bala Rastogi